TNP DESK- बिहार चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में सबको पीछे छोड़ते  हुए बहुजन समाज पार्टी आगे निकल गई है.  जनसुराज  के सूत्रधार प्रशांत किशोर दावा कर रहे थे कि किसी भी दल  से पहले उनके दल के उम्मीदवारों की घोषणा होगी.  लेकिन अब सबसे आगे मायावती निकल गई है.  एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बैठक होनी है, लेकिन मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.  इसके साथ ही वह लिस्ट जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है. यह अलग बात है कि पार्टी ने 243 पर अकेले लड़ने की घोषणा की है. इसलिए अभी कई सूची जारी करनी पड़ेगी.  

जारी  पहली लिस्ट के अनुसार भभुआ से लल्लू पटेल, मोहनिया (सुरक्षित) से ओमप्रकाश दीवाना और रामगढ़ से सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है.  लल्लू पटेल भभुआ जिले से जिला परिषद सदस्य है.  ओमप्रकाश दीवाना प्रसिद्ध गायक है.  सतीश यादव पूर्व राजद  विधायक अंबिका यादव के बेटे है.  उल्लेखनीय है कि मायावती ने घोषणा की है कि बिहार में चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी, बहुजन समाज पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी और 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.  

चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी तैयारी तेज कर दी है.  अभी हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा निकाली थी, जो पूरे 10 दिन तक चली थी.  बता दे कि पिछले विधानसभा चुनाव में मायावती की बसपा ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन कर 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.  बसपा को सिर्फ कैमूर जिले की चैनपुर सीट  हाथ लगी थी.  वहां से बसपा के टिकट पर जीते उम्मीदवार  बाद में जदयू में शामिल हो गए थे.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो