पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और आरजेडी 55-57 सीटों पर आगे चल रही है. आज तय होगा कि बिहार की गद्दी किसके हाथ लगेगी. एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हैं, और नीतीश और तेजस्वी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. राज्य की 243 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान की मतगणना 46 मतदान केंद्रों पर चल रही है. नीतीश कुमार ने उत्साह से जीत का ऐलान कर दिया है, वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.