मुंगेर(MUNGER):मुंगेर जिले में कब्रिस्तान विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच अचानक तनाव भड़क गया.मामला सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा गांव का है, जहाँ गुरुवार देर शाम दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी और पथराव हुआ.हिंसा के दौरान एक युवक को पैर में गोली लगी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
इलाका पुलिस छावनी में बदल गया
घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. स्थिति को काबू में करने के लिए आसपास के कई थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल गया.एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब 20 से 22 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है
उपद्रवियों की पहचान कर आगे और कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाने से बचें.

Recent Comments