पटना (PATNA) : राजधानी पटना से "रफ्तार पकड़ चुका बिहार" अभियान का आगाज़ किया गया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संगठन मंत्री विनोद तावरे ने संयुक्त रूप से एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद महिलाओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है.
उन्होंने आगे कहा की “पंद्रह साल लालू प्रसाद की सरकार रही, महिलाओं को कोई सुविधा नहीं मिली. 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, महिलाओं के लिए कोई विशेष पहल नहीं की गई.”
सम्राट चौधरी ने प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के महिला संवाद कार्यक्रमों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में ठोस सुविधाएं दी जा रही हैं और यही असली बदलाव है.

Recent Comments