अररिया(ARARIA): अररिया में उत्पाद विभाग की गिरफ्त में आए दो शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक घायल है. मामले की जांच को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है.
नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया था दोनों युवक
दरअसल जिले के कुंआरी चेकपोस्ट पर बीती रात करीबन डेढ़ बजे उत्पाद विभाग द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में बाइक पर सवार फारबिसगंज के दो युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाली शराब के साथ पकड़ा. पकड़े गए दोनों युवकों के साथ जब्त शराब को लेकर उत्पाद विभाग की टीम अररिया जा रही थी कि इसी क्रम में कुंआरी थाना अंतर्गत धड़ीपार के पास चलती गाड़ी से दोनों युवकों ने छलांग लगा दी. जिसमे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. उत्पाद टीम द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पवन कुमार नामक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक हामिद आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. जांच के लिए मौके पर एफएसएल एवं डीआईयू की टीम भेजी गई है. मृतक पवन कुमार का पोर्स्टमार्टम नियमानुसार मजिस्ट्रेट की निगरानी मे करवाया जाएगा.

Recent Comments