गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज पुलिस ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर फर्जी ज्वानिंग पत्र बांटने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियो ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी शाहिद राजा,पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के रहने वाले है.जबकि विश्वजीत कुमार सिंह और मनीष कुमार सिंह आरा जिला के रहने वाले है 

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगते थे पैसे 

जानकारी के मुताबिक बीते 14 नवंबर 2023 को थावे थाना के रामचंद्रपुर निवासी शैलेश कुमार सिंह ने थावे थाना में शहीद राजा, विश्वजीत सिंह और मनीष सिंह के खिलाफ सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी  करने का प्राथमिकी दर्ज कराया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने संस्कृत और अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लोगो से 52 हजार रुपये लिए थे और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिए थे. गोपालगंज पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

पढ़ें मामले पर एसपी ने क्या कहा

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस के द्वारा जालसाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई गयी है. थावे थाना में तीन लोगों के खिलाफ शिक्षक के नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. गिरफ्तार सभी आरोपी आरा और मोतिहारी के रहने वाले है. बाकी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.