भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार के भागलपुर में  अवैध हथियार बनानेवाली फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की गई है.जहां पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन  किया है. बंगाल और बिहार एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है.

मामले में पांच गिरफ्तार

आपको बताये कि कहलगाँव के अमडंडा थाना से महज आधे किलोमीटर की दूरी मौत का सामान तैयार किया जा रहा था.चाँदपुर गांव से बिहार और बंगाल की एसटीएफ ने भारी मात्रा में अर्ध निर्मित व निर्मित बैरल के साथ 5 को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन मुंगेर एक खगड़िया का रहने वाला है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं STF ने हथियार बनाने में प्रयुक्त मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने कहा कि सभी से गहन पूछताछ की जा रही है.पुलिस फिलहाल गहनता से जांच कर रही है, ताकि इसका खुलासा किया जा सके.