पटना(PATNA):बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे ने आज इस्तीफा दे दिया. मूलतः महाराष्ट्र के रहनेवाले शिवदीप लांडे बिहार मे सिंघम के नाम से जाने जाते है. अपने इस्तीफा की जानकारी आज शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर दी.
18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा देने के बाद दिया इस्तीफा
आपको बताये कि एक सप्ताह पहले ही शिवदीप लांडे का तबादला मुजफ्फरपुर रेंज आई जी से पूर्णिया रेंज आईजी के पद पर हुआ था. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है की" 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो मे मैंने बिहार को अपने और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल मे कोई त्रुटि हुई हो तो मै उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं.
बिहार मे ही रहूँगा और आगे भी बिहार ही मेरी कर्मभूमि रहेगी-शिवदीप लांडे
शिवदीप लांडे ने आगे कहा है कि मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्याग पत्र दे दिया है, परन्तु बिहार मे ही रहूँगा और आगे भी बिहार ही मेरी कर्मभूमि रहेगी. "शिवदीप लांडे ने अपने इस निर्णय की पुष्टि की और कहा कि जल्दी ही भविष्य की योजनाओं को लेकर जानकारी साझा करूँगा.

Recent Comments