पटना(PATNA): चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज राजनीतिक दल बनाने का ऐलान करने वाले हैं. इसके लिए पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां प्रशांत किशोर अपनी पॉलिटिकल पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न की घोषणा कर सकते हैं. प्रशांत किशोर महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं. ऐसे में पार्टी के नाम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बापू के 'जन सुराज' की संकल्पना को साकार करने की सोच के साथ वह अपनी पार्टी का नाम भी ‘जन सुराज’ पार्टी रख सकते हैं. जहां तक चुनाव चिह्न की बात है तो मुमकिन है कि राष्ट्रपिता से प्रेरणा लेते हुए 'छड़ी' या फिर 'चरखे' को चुनाव चिह्न बना सकते हैं.
चार सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
वहीं, प्रशांत किशोर ने बिहार में होने वाले चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी अपना विजन साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन चार सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और इसके लिए हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि इस उपचुनाव में हम बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे.
बता दें कि, प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 से बिहार में जन सुराज अभियान की शुरुआत की थी. जन सुराज अभियान के तहत वह पिछले दो सालों से पदयात्रा पर हैं और गांव-गांव घूम कर लोगों से उनकी राय ले रहे थे. ऐसे में आज 2 अक्टूबर को उनकी पदयात्रा को दो साल पूरे हो जाएंगे.

Recent Comments