बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली कर्मियो ने गिरिराज सिंह का घेराव किया. जिसके बाद बाइक पर बैठकर गिरिराज सिंह निकल गए. गिरिराज सिंह ओमर बालिका उच्च विद्यालय के समीप पहुंचे थे, तभी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने उनके गाड़ी को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी.जिसके कारण थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गया.
समझाने-बुझाने के बाद भी नहीं माने प्रदर्शनकारी
काफी समझाने-बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने तो गिरिराज सिंह अपना वाहन छोड़कर बाइक से बीजेपी कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए निकल गए. हड़ताली कर्मचारी समान काम के बदले समान वेतन की मांग करने लगे.
पढें क्या है इनकी मांग
आपको बात दें कि ये लोग राज्यकर्मी का दर्जा देने, विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा गारंटी, अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने, नियमित वेतन भुगतान करने तथा स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

Recent Comments