पटना (PATNA): राजनीतिक रणनीतिकार से प्रशांत किशोर जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं. प्रशांत किशोर ने कहा है कि अभी तक तो हम चल रहे थे हमने अपनी पार्टी का प्रचार कहां किया है? उन्होंने अपने समर्थकों को इस बात का भरोसा दिलाया कि 6 महीने के भीतर उनकी पार्टी हर जगह नजर आएगी. आपको बताये कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन जन सुराज औपचारिक रूप से एक पार्टी का रूप ले लेगी. इसके लिए उन्होंने अपने प्रचार की रणनीति भी साफ कर दी है.
अगले 6 महीने बाद आप जहां देखिएगा वहां जन सुराज ही दिखाई देगा-प्रशांत किशोर
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अगले 6 महीने बाद आप जहां देखिएगा वहां जन सुराज ही दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि अभी तक तो हम चल रहे हैं. 2 अक्टूबर को हमारी पार्टी बनेगी. इसके बाद हम चुनाव प्रचार में लगेंगे. प्रशांत किशोर ने साफ कह दिया है पार्टी बनने के बाद से लगभग 15 महीने का वक्त उनके पास होगा. जिसमें वह प्रचार करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि अगले 6 महीने में आप जहां खड़े होंगे वहां जन सुराज ही दिखाई देगा.
243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे-प्रशांत किशोर
आपको बताये कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही वह इनमे से ज्यादातर सीटों पर जीतेंगे भी. उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जो नतीजे आएंगे, उसके बाद बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकार बनते ही उन्होंने कुछ ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी को पहले घंटे में खत्म कर दिया जाएगा,साथ ही उन्होंने यह भी कहा हैन कि 1 साल के भीतर बिहार से पलायन की समस्या खत्म कर दी जाएगी.

Recent Comments