कटिहार(KATIHAR): सांप एक ऐसा जीव है जो देखने में जहा भयावह लगता है तो वहीं यह काफी जहरीला होता है इससे लोगों को बचने की सलाह दी जाती है, लेकिन फिर भी बिहार के अलग-अलग जिलों से ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमे लोग लापरवाही बरतते हैं. जिसकी वजह से उनको अपनी जान तक गवानी पड़ती है. एक ताज़ा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है.जहां एक व्यक्ति को सांप के साथ खिलवाड काफी महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान तक गवानी पड़ गई.
पढ़े पूरा मामला
आपको बताये कि कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा गांव में एक व्यक्ति को सपेरा बनने का शौक और सांप के साथ वीडियो बनाना मंहगा पड़ गया. और व्यक्ति को अपना जान गवाना पड़ गई.जहाँ सांप के काटने से मछवारे शकलदेव महलदार की मौत हो गई.
दो घंटे तक हाथ में लेने के बाद सांप ने काटा
आपको बताये कि तकरीबन 2 घंटे सांप को हाथ में लेकर खेलने के बाद जैसे ही सांप के मुंह से शक्ल देव का हाथ छूटा सांप उनके हाथों में ही डंस लिया दिया. घरवाले उसे झाड़ फूंक करवाने के बाद अस्पताल ले गए जहाँ अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

Recent Comments