मधुबनी(MADHUBANI):महाकुंभ में जाने को लेकर लोगों में इतनी होड़ मची हुई है कि ट्रेन में खचाखट भीड़ हो रही है, जिससे जानेवाले श्रद्धालुओं को ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर पथराव किया.एवं एसी बोगी के सीसे भी तोड़ दिए हैं, श्रद्धालुओं ने मधुबनी स्टेशन पर जमकर बवाल काटा यह बवाल मधुबनी जंक्शन से शुरू हुआ और फिर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी जमकर हंगामा किया गया.दरअसल महाकुंभ जाने के लिए मधुबनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक और दो पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, भीड़ इतनी की प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म में प्रवेश की बैठने के लिए अफरा-तफरी मच गयी.
एसी बोगी में बैठे महिलाओं को चोटे भी आई
ट्रेन जयनगर से चलकर आयी थी इसलिए पहले से यात्रियों से भरी हुई थी. इसकी वजह से कई श्रद्धालु नहीं चढ़ पाए,जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.जिसमे एसी में बैठे महिलाओं को चोटे भी आई. यात्रियों ने बताया जब ट्रेन के सीसे तोड़े जा रहे थे तो एक भी आफपीएफ के जवान वहां मौजूद नहीं थे, इस वजह से उपद्रवी हंगामा करते रहे.कुंभ में जाने के कारण यह भीड़ थी जिसको लेकर रेलवे को व्यवस्था करनी चाहिए थी.
भीड़ पर काफी मशक्कत के बाद कंट्रोल किया गया
हंगामा को देख रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा नगर थाना पुलिस को बुलाया और दंगल निरोध दस्ता को बुलाया गया, जिसके बाद भीड़ पर काफी मशक्कत के बाद कंट्रोल किया गया.काफी मशक्कत के बाद लोगों को पुलिस ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय से बाहर निकाला. यात्री स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर भी हंगामा करने लगे थे पैसा वापसी करने की मांग कर रहे थे.

Recent Comments