पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जहां लगातार एनडीए नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है, वहीं अब पटना की सड़कों पर उनके खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए गए है. इन पोस्टरों में किशोर पर जमीन घोटाले और शराब कारोबार से जुड़ाव जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है.
चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर
एक पोस्टर में लिखा गया है चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर, जनता से चंदा के नाम पर ठगा पैसा, 32 करोड़ में खरीदी जमीन वहीं, दूसरे पोस्टर में उन्हें वितरक जन शराब बताया गया है.हालांकि, इन पोस्टरों पर किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है, लेकिन ‘जनतंत्र मोर्चा’ के नाम से लगाए जाने का दावा किया जा रहा है.
पोस्टर वार ने बिहार की राजनीति को और गर्मा दिया है
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब प्रशांत किशोर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार से जुड़े नए खुलासे करने वाले है.इससे पहले वह बीजेपी और जदयू के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगा चुके है.पोस्टर वार ने बिहार की राजनीति को और गर्मा दिया है तथा सियासी संग्राम के और तेज होने के संकेत मिल रहे है.

Recent Comments