पटना(PATNA): केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बहुत ही संयम और नाप तोल कर बोलते है. वहीं गठबंधन में रहते हुए भी गलत को गलत बोलने की क्षमता रखते है, इसलिए लोग इस युवा नेता को पसंद करते है, एक बार फिर चिराग पासवान ने आरक्षण पर बेबाकी से बोला है, और है  कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, ना आरक्षण को खतरा है, और ना ही संविधान को है.

पढ़ें चिराग पासवान ने आरक्षण पर क्या कहा

आपको बताये कि पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अभिनंदन समारोह में मंच से बयान देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग हम लोगों को डरा कर बांटने का प्रयास करते हैं , कभी आरक्षण का डर दिखा कर तो कभी संविधान का डर दिखाकर, मैं अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं ये वादा कर के जाता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है ना आरक्षण को कोई खतरा है और ना संविधान को है.

पढ़ें पर क्यों कही ये बात

 चिराग ने कहा जिस दिन मुझे लगेगा की गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है या गठबंधन में हम लोगों की बातों को सुना नहीं जा रहा, तो मेरे पिता ने भी 1 मिनट नहीं सोचा था मंत्री पद को लात मारने से पहले अगर मुझे भी लगेगा तो किसी लालच में नही रहूंगा.