धनबाद (DHANBAD) : बिहार चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा झारखंड में भी कम नहीं हो रही है. धनबाद के लोग तो बिहार का चुनाव परिणाम जानने के लिए उत्सुक और उतावले हैं. यह अलग बात है कि आज मतगणना शुरू होगी और बिहार विधानसभा के 243 सीटों के परिणाम आने में 13 से 15 घंटे लग सकते हैं. परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा कि बिहार में अभी "टाइगर जिंदा" है या "अलविदा चाचा" का नारा बुलंद होगा. दरअसल एनडीए की ओर से बिहार में एक पोस्टर टांगा गया है, जिसमें कहा गया है कि टाइगर अभी जिंदा है.

इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिखाया गया है. जबकि दूसरी ओर "अलविदा चाचा" का पोस्टर भी टांगा गया है. इसमें तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखाई गई है .खैर, यह सब दावे की बात हुई ,लेकिन बिहार विधानसभा का चुनाव परिणाम कुछ रिकॉर्ड भी बनाएंगे. जानकारी के अनुसार हरनौत के जदयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं .

अगर वह चुनाव जीते, तो 10 बार के विधायक बन जाएंगे .अभी तक बिहार में किसी भी नेता ने विधानसभा के चुनाव में 10 बार जीत हासिल नहीं की है. वह 13 वीं बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं .राज्य के शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.

रिपोर्टःधनबाद ब्यूरो