पटना(PATNA): बिहार की राजनीति में भाजपा (BJP) को एक और बड़ा झटका लगा है. अररिया जिले के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक रह चुके जनार्दन यादव ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने  प्रशांत किशोर (PK) के नेतृत्व वाले जन सुराज अभियान का दामन थाम लिया.प्रशांत किशोर ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया.

अररिया की राजनीति में बड़ा बदलाव

जनार्दन यादव अररिया जिले के राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैं. उनके जन सुराज अभियान में शामिल होने को क्षेत्रीय राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. यादव के समर्थकों की बड़ी संख्या में जन सुराज से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.

जनार्दन यादव के जाने से बीजेपी को अररिया और आसपास के इलाकों में संगठनात्मक नुकसान हो सकता है. वहीं, प्रशांत किशोर को इस कदम से राजनीतिक मजबूती मिली है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज में वरिष्ठ नेताओं का जुड़ना PK की रणनीति को बल देगा.

प्रशांत किशोर ने जनार्दन यादव के शामिल होने पर कहा कि “जन सुराज अभियान में जनता के भरोसे और नेताओं के जुड़ने से हम बिहार की राजनीति में एक नया विकल्प पेश करेंगे.”