नवादा(NAWADA):बिहार के नवादा जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है.जहा नगर थाना क्षेत्र के वियाडा परिसर स्थित आवास में 22 वर्षीय युवक पुष्पांशु शंकर उर्फ़ अंकुश कुमार का गला रेता हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर अरुंधति के नाती और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी के भांजे के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां खून से सना दृश्य देखकर सब सन्न रह गए.
वारदात नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई
जिले की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुंधति राय के नाती की शनिवार देर शाम निर्मम हत्या कर दी गई.यह वारदात नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई, जहां 22 वर्षीय पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश का गला रेतकर उसकी जान ले ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे.
पढ़ाई छोड़कर संभाली थी फैक्ट्री की जिम्मेदारी
मृतक पुष्पांशु शंकर, कुमार रवि शंकर का पुत्र था और अपनी नानी डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर में रहता था. वह प्रतिदिन करीब 3 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी फर्नीचर फैक्ट्री देखने जाता था.बताया गया कि पुष्पांशु लगभग डेढ़ साल पहले बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी कर गांव लौटा था। वह वहां चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन गांव आने के बाद पिता का बोझ कम करने के लिए फैक्ट्री का काम संभाल लिया.करीब एक महीने पहले ही उसने नवादा में एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था.
ग्राइंडर मशीन से हत्या, मोबाइल और आईपैड बरामद
पुलिस के अनुसार पुष्पांशु की हत्या ग्राइंडर मशीन से गला काटकर की गई.घटनास्थल से उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ है, जिसे जानबूझकर नष्ट करने का प्रयास किया गया था. इसके अलावा एक आईपैड भी बरामद किया गया है। सभी बरामद सामग्रियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
SIT टीम गठित, CCTV खंगाल रही पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवादा एसपी अभिनव धीमान ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है.फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.एसपी अभिनव धीमान ने बताया हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच तेजी से चल रही है.जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
परिवार सदमे में
इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. परिवारजन पूरी तरह सदमे में हैं और अब तक उन्होंने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Recent Comments