टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज बिहार के पूर्णिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां वंदे भारत ट्रेन से कटकर 4 युवक मर गए.बताया जा रहा है कि सभी युवक दशहरा का मेला देखकर वापस आ रहे थे और पटरी को पार करके पूर्णिया की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.अंधेरा होने की वजह से उन्हें आती हुई ट्रेन नहीं दिखी और वह हादसे के शिकार हो गए.
पढ़ें कहाँ का है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के पूर्णिया जोगबनी रेलखंड के कसबा स्टेशन गुमटी के पास की है.जहा सुबह चार बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया है.
दशहरा का मेला देखकर सभी वापस आ रहे थे तभी हादसा हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक पांचों युवक दशहरा का मेला देखने गए थे और ट्रेन को पटरी पार करके अपने घर की तरफ जा रहे थे लेकिन सुबह अंधेरा होने की वजह से उन्हें आती हुई ट्रेन नहीं दिखी और वंदे भारत की ट्रेन की चपेट में आकर चार युवको की मौत हो गई है वहीं एक घायल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मौके पर 3 ने दम तोड़ दिया जबकि दो युवक घायल थे जिनको पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की भी मौत हो गई है,वही एक घायल अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Recent Comments