पूर्णिया: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र यादव का आज सुबह निधन हो गया. वो 80 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 8 सितंबर को पटना AIIMS में उन्हें एडमिट कराया गया था. पैतृक गांव मधेपुरा के खुर्दा में अंतिम संस्कार होगा. पप्पू यादव ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
पप्पू यादव ने लिखा मेरी दुनिया उजड़ गई
पप्पू यादव ने पोस्ट कर लिखा मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!" इस पोस्ट के पास उनके समर्थकों लगातार पोस्ट कर शोक जता रहे हैं.
निधन से पहले किया था ये भावुक पोस्ट
मैंने ईश्वर को तो कभी नहीं देखा, लेकिन महसूस करने की कोशिश जरूर की है. एक इंसान होने के नाते जितना मैं ईश्वर को समझ सकता हूं, मैंने वह प्रयास किया. अगर इंसान वास्तव में ईश्वर को समझ पाता, तो शायद यह दुनिया और समाज कहीं अधिक खूबसूरत होते. हमने भगवान की पूजा तो की, पर शायद उन्हें सच्चे मन से महसूस नहीं किया. अगर ऐसा होता, तो इंसानियत भी शायद अपने सही स्वरूप में होती. मैंने अपने पापा में ईश्वर को देखा है. मैं आप सबों से आग्रह करूंगा कि मेरे पापा के लिए दुआ और प्रार्थना करें.

Recent Comments