नालंदा(NALANDA):नालंदा से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एकंगरसराय थाना क्षेत्र सुंडी बीघा गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दादी-पोता की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे इलाक़े में अफरा तफ़री का माहौल बन गया. आसपास के गांव वाले घायल दादी पोता को दबे मालवा से बाहर निकाला तब तक पोता की मौत हो गई जबकि दादी को नाज़ुक हालात में हायर सेंटर पटना PMCH रेफ़र किया गया. जहां इलाज के क्रम में दादी की भी मौत हो गई. मृतकों में डोमन मोची की 60 वर्षीय मां सोना देवी और डोमन मोची का 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है.
क्या है मामला
घटना के संबंध में पीड़ित डोमन मोची ने बताया कि रात को भीषण गर्मी से लोग त्रस्त थे, जब सुबह आसमान हल्का बादल छाया और तेज़ हवा की वजह से ठंड महसूस हुआ तो दादी पोता घर के दरवाजे पर आकर बैठ गए उसके बाद फ़िर बारिश शुरू हो गई. उसी समय घर के छज्जे का मलवा दोनों पर गिर गया जिससे दोनों दब गए. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. छज्जा गिरने का आवाज आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच कर मलबे में दबे बच्चे और महिला को बाहर निकाला.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच में जुट चुकी है, इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारकर कुमार झा ने बताया कि शनिवार की सुबह हल्की बारिश हो रही थी. सोना देवी और पोता धीरज कुमार घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी अचानक मकान का छज्जा का स्लैप टूटकर दोनों के ऊपर गिर गया. जिससे मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है...
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम

Recent Comments