पटना (PATNA) : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताज़ा मामला राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार मंत्री के बेटे मुरारी गुप्ता को मंगलवार की रात एक अनजान नंबर से फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई. रकम नहीं देने पर उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.
पीड़ित मुरारी गुप्ता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि 30 सितंबर की रात करीब 9 बजकर 53 मिनट पर उनके मोबाइल पर 8797554886 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने साफ कहा कि एक हफ्ते के भीतर 10 लाख रुपये दो, वरना जान से मार दिया जाएगा.
जब मुरारी गुप्ता ने कॉल करने वाले का नाम पूछा तो बदमाश ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तुरंत फोन काट दिया. इस घटना के बाद मंत्री परिवार में खौफ का माहौल है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और अपराधियों की तलाश की जा रही है. वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिहार में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. एक के बाद एक घटनाओं से जनता सहमी हुई है और अब राज्य सरकार के मंत्री के बेटे को मिली धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Recent Comments