बक्सर(BUXER): बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के भांजे तथा नगर थाना क्षेत्र के बसांव मठ के पीछे घर बनाकर निवास करने वीरेंद्र नाथ चौबे के पुत्र मिथिलेश कुमार चौबे और रिंकू चौबे को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संदर्भ में उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है.रिंकू चौबे ने अपने आवेदन में बताया है कि 12 सितंबर 2024 को शाम तकरीबन 07:18 बजे उनके मोबाइल फोन संख्या 9155021111 पर मोबाइल फोन संख्या 8777581012 से एक फोन आया जिसमें धारक द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गई.
पढ़ें आवेदन में क्या शिकायत की गई है
रिंकू चौबे ने बताया कि गाली-गलौज कर रहे व्यक्ति ने ना तो अपना नाम पता बताया और ना ही इस तरह की अभद्रता का कारण बताया. ऐसे में उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत थाने में दी है.

Recent Comments