जमुई(JAMUI):बिहार के जमुई जिले से रूह कांपा देनेवाली वारदात सामने आयी है. जहा चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव में गुरुवार की देर रात सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर तो वही अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है.घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों को हुई तो मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया.वही लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मां- बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
महिला के परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया
आरोपी पति महेश दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव निवासी महेश दास की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और उसके 7 वर्षीय पुत्र ऋतिक राज के रूप में हुई है. इधर मृतका के मायके वालों ने दामाद महेश दास पर हत्या का आरोप लगाया है.मृतिका की मां मोना देवी ने बताई कि उसके दमाद महेश दास घर की ढलाई करने के लिए रुपया मांग रहा था. रुपया की मांग पूरी नहीं होने पर उसने मेरी बेटी और नाती की हत्या कर दिया है.
पैसे को लेकर की गई है हत्या
मृतक की मां ने बताइये कि बीते बुधवार यानी 26 जून को ही मृतिका अपने मायके बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के बीचगढा गांव से ससुराल परांची गांव आयी थी. जहां पैसे मांगने को लेकर गुरुवार की देर रात महेश दास ने पत्नी सुनीता देवी को चाकू मार कर और पुत्र रितिक राज को गला दबाकर हत्या कर दिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मृतक के परिजन ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों से हुई जिसके बाद मृतक के ससुराल परांची पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना को लेकर झाझा डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि पराची गांव में पति ने ही अपनी पत्नी और पुत्र को हत्या कर दिया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

Recent Comments