पटना (PATNA):-पटना में अपराधियों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है हालत यह है कि किसी भी छोटी या बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी सुनसान या अंधेरी रात का इंतजार नहीं करते हैं. बल्कि दिन दहाड़े ही अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.  ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े निजी बैंक में हथियार के बल पर 17 लाख से अधिक रुपए से अधिक की लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने. घटना स्तर पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है .

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देवकुली स्थित एक्सिस बैंक में चार की संख्या में रहे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया पुलिस के अनुसार लगभग 11:45 बजे अपराधी एक्सिस बैंक के अंदर प्रवेश कर गए उसे दौरान बैंक में करीब 14 ग्राहक मौजूद थे. इस बीच अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंककर्मी और ग्राहक को अपने कब्जे में ले कर बंधक बना लिया और हथियार के नोक पर कैशियर के पास से करीब 17 लाख रुपए लूट लिए। बैंक में प्रवेश करने के बाद अपराधियों ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों से उनका मोबाइल चीन लिया. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने गमछा और मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा था पुलिस ने बताया कि घटना को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है बैंक के अगल-बगल लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

रिपोर्ट: सुहैब खान