धनबाद (DHANBAD): उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को धनबाद न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य जिले में खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाना था.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन और उससे जुड़ी लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि कोयले के परिवहन में उपयोग हो रहे सभी वाहनों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) का राज्य सरकार के पोर्टल से इंटीग्रेशन किया जाए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि सरकार को रीयल-टाइम में यह जानकारी मिले कि कितनी गाड़ियां खदानों में चल रही हैं और डिस्पैच चालान का पालन हो रहा है या नहीं.
उपायुक्त ने सभी एरिया जीएम को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में 5 से 10 एकड़ तक की बेकार या डंप भूमि को चिन्हित करें, ताकि वहां वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों पर इको पार्क और जलाशय बनाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके. साथ ही, खनन एवं परिवहन से हो रहे वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा.
उपायुक्त ने यह भी बताया कि कई बार रैयती जमीन पर ओबी डंपिंग, बिना मुआवजा खनन और नौकरी से जुड़ी शिकायतें प्राप्त होती हैं. इन मामलों के समाधान के लिए एक अलग कोषांग (सेल) गठित किया जा रहा है, जो ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी माइंस द्वारा रैयती जमीन पर बिना मुआवजा या नियोजन के खनन किया गया है, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी और रैयती को उनका हक दिलाया जाएगा.
इस अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पिछले महीने पर्व-त्योहार के कारण पुलिस बल लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी में व्यस्त था, जिससे कार्रवाई की संख्या में कुछ कमी आई थी. उन्होंने सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ छापेमारी तेज करें और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें.
वहीं, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने जनवरी से अक्टूबर तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी. बीसीसीएल प्रतिनिधियों ने भी कोयला चोरी और अवैध खनन रोकने के लिए उठाए गए कदमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments