पटना(PATNA):बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. आयोग 4 अक्टूबर को राजनीतिक दलों से संवाद कर उनके सुझाव सुनेगा और प्रशासनिक व विधि-व्यवस्था संबंधी तैयारियों की समीक्षा प्रमंडलीय आयुक्तों, पुलिस अधिकारियों व जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ करेगा.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अधिकारियों संग बैठकें होंगी
5 अक्टूबर को प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अधिकारियों संग बैठकें होंगी.इसके बाद आयोग मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय बैठक करेगा.
आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराना है
दौरे के अंतिम चरण में 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे आयोग प्रेस वार्ता कर अब तक की तैयारियों और आगे की रणनीति साझा करेगा.आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराना है.

Recent Comments