रांची(RANCHI): झारखंड में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के अचानक इस्तीफे ने राज्य में भूचाल ला दिया. अचानक देर रात इस्तीफा देने के पीछे नेता सवाल करने लगे. इस पूरे मामले में अब ईडी से जांच कर कार्रवाई की बात भी शुरू हो गई. साथ ही भाजपा ने जेल जाने तक की भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने अनुराग गुप्ता के कार्यकाल की जांच ईडी से कराने की मांग की है तो भाजपा विधायक सीपी सिंह ने उनके कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए जेल जाने तक की बात कह डाली.
सबसे पहले पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखण्ड के पूर्व मंत्री के. एन. त्रिपाठी ने कहा कि DGP अनुराग गुप्ता अपने पद पर रह कर उसका दुरुपयोग कर रहे थे. शराब घोटला मामले मे छत्तीसगढ़ से 55 करोड़ रुपए घूस के रूप में लिया है. कोयला कि अवैध उगाई में भी इनका हाथ रहा है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी को कार्रवाई करने की जरूरत है.
वहीं रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वागत योग्य कदम है. बस आते आते बहुत देर कर दी है.राज्य में सबसे बड़े पद पर बने रहते हुए कोयला घोटाला और अन्य तरीके से करोड़ों रुपये की उगाही की है. उन्होंने कहा कि अनुराग गुप्ता के साथ डील में कही दरार आई जिसके बाद इस्तीफा दे दिया. एक रिटायर्ड अधिकारी ने इतने दिन तक अवैध तरीके से पद पर रह कर लूटने का काम किया है. आगे सीपी सिंह ने कहा कि ईश्वर से कामना करते है कि उन्हे जेल ना जाना पड़ जाए.

Recent Comments