बाढ़(BADH): बिहार के बाढ़ जिले  से इस वक्त एक ख़बर सामने आ रही है कि शौचालय की टंकी की सफाई करने के दौरान 4 मजदूरों की मौत हो गयी है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी है।

4 मजदूरों की हुई मौत 

दरअसल, बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग में शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान तीन लोग फंस गए. बताया जा रहा है नवनिर्मित शौचालय टंकी की सेंटरिंग खोलने के लिए अंदर गए मजदूर फंस गये. उन्हें सांस लेने में काफी परेशानियां होने लगी. इस कारण से फंसे हुए 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा. फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन सारी कवायदें बेकार गयीं और 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. रेस्क्यू कर चारों मजदूर को बाहर निकाला गया और अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी है.  परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

रिपोर्ट ऋषि नाथ