अरवल(ARWAL): भीषण गर्मी से लोग बेहाल है,मौसम विभाग ने भी मौसम की बेरुखी देख अलर्ट जारी किया है. हीट वेव अब लोगों की मौत का कारण बनने लगा है.अरवल में भी पारा 44 के पार चला गया. जिससे सड़क पर सन्नाटा पसरा है. लोग घर में दुबके मिल रहे है.इस गर्मी ने बुधवार को दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.हीट वेव से दो लोगों की जान चली गई. दोनों मौत लू लगने की वजह से हुई है,सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पुष्टि किया है. साथ ही शहर के लोगों से इससे बचने की अपील की है.
बता दे कि गर्मी से बेहाल होकर बेहोश हुए लोगों को अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.जिले में हीट वेव के कारण रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी पूर्व रिटायर्ड शिक्षक गंगा सिंह (55) और करपी थाना अंतर्गत करपी सकलदीप यादव पिता अवध यादव की मौत हुई है.
सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर रजनीश कुमार के ने बताया गया की दोनों की मौत लू के कारण से हुई है. सकलदीप यादव के अचानक तबीयत खराब होने के बाद शहर तेलपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही सकलदीप यादव की मौत हो गई. वहीं हरना गांव निवासी पूर्व रिटायर्ड शिक्षक गंगा सिंह कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ने डॉक्टर मूर्त घोषित कर दिया तैनात डॉक्टर ने भी माना की दोनों मौतें हीट वेव के कारण हुई है.
लू से बचने के लिए पेट को खाली ना होने दे साथ ही शरीर में पानी की कमी ना हो इसका पूरा ख्याल रखना होगा. खाली पेट लू का असर अधिक होने की संभवना होती है. इससे बचने के लिए कई उपाये है. जब भी पानी पीए तो कोशिश करें गुलकोज या ORS मिला कर पीए. खीरा ककड़ी खाते रहे. इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी.

Recent Comments