टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दशहरा के पार्टी के बहाने बुलाकर चचेरे भाई की हत्या कर दी गई है.बताया जा रहा है कि उसे पहले तो पार्टी के बहाने घर बुलाया गया और फिर गोलियों से छलनी कर दिया गया जिससे उसकी जान चली गई.हत्या से पुरे इलाका में हडकंप मचा हुआ है.
पढ़े कहाँ का है पूरा मामला
आपको बता दे कि यह पूरा मामला बिहार के गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है.जहा प्रॉपर्टी विवाद में एक युवक दीपक कुमार गुप्ता की उसके चचेरे भाई राजेश कुमार गुप्ता ने गोली मारकर हत्या कर दी है.मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.और आगे की जांच कर रही है.
लंबे समय से दोनों भाइयों को भी चल रहा था संपत्ति विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले से ही अपने चचेरे भाई की हत्या की पूरी साजिश रच रखी थी और दशहरे का इंतजार कर रहा था ताकी दशहरे की पार्टी के बहाने वह उसे अपना घर बुलाएगा और उसका काम तमाम कर देगा.उसने ठीक वैसा ही किया दशहरे की पार्टी के बहाने उसको घर बुलाया और जैसे ही वह कुर्सी पर बैठा तबाडतोड़ पाँच राउंड फायरिंग कर दी.जिससे दीपक की मौत हो गई.वही घटना के बाद इलाके के लोग सदमा में हैं कि कोई भाई ऐसा कैसे कर सकता है.
पढ़े मामले में सबसे हैरान करने वाला मोड़
हत्या में सबसे हैरान करनेवाला मोड तब आया जब आरोपी ने हत्या करने के बाद थाना पहुंच गया और अपने आप को आरोपी बताते हुए जुर्म कबुल कर लिया.बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या करने के बाद शेरघाटी थाने जाकर खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया.और पुलिस को पूरी हत्या की वजह भी बताई.और हथियार सौंप दिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लंबे समय से दोनों भाइयों के बीच किसी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों में से कोई पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था जिसको देखते हुए आरोपी ने अपने चचेरे भाई को जान से मार देने की सोच ली थी और उसने किया भी वैसा ही.

Recent Comments