मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुज़फ्फरपुर के खबरा स्थित रेजोंनेन्स स्कूल में B P S C द्वारा ली जा रही हेडमास्टर पात्रता परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा दे रहे शिक्षकों ने हंगामा किया है. हंगामे की सूचना के बाद मुज़फ़्फ़रपुर डीएम सुब्रत सेन ,एसएसपी राकेश कुमार और कई थानों की पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंचे और समझा बुझा कर जांच कमिटी बनाकर उसकी रिपोर्ट BPSC को भेजने का हवाला देते हुए परीक्षा शुरू करवाया.इस प्रकरण में लगभग एक घंटा से अधिक का समय निकल गया जिसके लिये जिलाधिकारी ने सभी को अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है.
प्रश्नपत्र पैकिंग के समय ही पैकेट खुला था
जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि यह एक गलतफहमी बन गया था ,दरअसल प्रश्नपत्र पैकिंग के समय ही पैकेट खुला था ,हमलोग समय से पहुंच गए और परीक्षा दे रहे लोगों को समझा बुझा कर परीक्षा शुरू करवा दिया गया है. मामले की जांच के लिये एसडीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आ जायेगी ,और उस रिपोर्ट को BPSC को भेजा जाएगा.
पढें जिलाधिकारी ने क्या कहा
जिलाधिकारी ने कहा कि BPSC के अध्यक्ष से भी बात किया है और तमाम चीजों का इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स भी है , जो भी रिपोर्ट आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी से यह सवाल किया गया कि आपने क्या देखा तो जबाब में जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र का पैकेट थोड़ा सा फटा हुआ था.

Recent Comments