TNP DESK- विजयादशमी के मौके पर मोकामा में हर साल की तरह इस बार भी रावण वध की तैयारी जोरों पर थी. लेकिन बुधवार को अचानक एक अजीब नजारा देखने को मिला. नगर के मारवाड़ी हाई स्कूल के मैदान में जैसे ही रावण का विशालकाय पुतला खड़ा किया गया, वह संतुलन बिगड़ने से अचानक धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा.
रावण के गिरते ही वहां मौजूद आयोजन समिति के सदस्य और स्थानीय लोग हड़बड़ा गए. तभी संयोग से तेज बारिश भी शुरू हो गई, जिससे न केवल रावण बल्कि उसके साथ खड़े कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी पूरी तरह भींग गए.
इस अप्रत्याशित घटना से पूरे आयोजन को लेकर संशय का माहौल बन गया है. गुरुवार को होने वाले रावण वध समारोह की सफलता अब मौसम की मार पर टिकी दिखाई दे रही है.
गौरतलब है कि मोकामा में पिछले पचास वर्षों से दशहरा के अवसर पर रावण वध का भव्य आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने स्थल का निरीक्षण किया था. लेकिन लगातार हो रही बारिश ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि परंपरा को आगे बढ़ाने वाला यह दशहरा उत्सव बारिश और गिरे हुए रावण के बाद भी तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हो पाता है या नहीं.

Recent Comments