धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस मुख्यालय, समाहरणालय परिसर में एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अक्टूबर 2025 माह से संबंधित मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में एसएसपी के साथ सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव, जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे.बैठक के दौरान एसएसपी ने विगत अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों, अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति तथा भविष्य की रणनीति पर बिंदुवार समीक्षा की.
एसएसपी ने दिया ये निर्देश
बैठक के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह में पूरे जिले में 602 कांड दर्ज हुए, जबकि 705 मामलों का निष्पादन किया गया.इसके परिणामस्वरूप लंबित कांडों की संख्या 2492 से घटकर 2385 रह गई है.इसके साथ ही एसएसपी ने निर्देश दिया कि दिसंबर माह के अंत तक लंबित मामलों की संख्या को 2000 से नीचे लाने का लक्ष्य हासिल किया जाए.
धनबाद में किरायदार रखने से पहले करना होगा वेरिफिकेशन
वहीं दिल्ली बम हमले के बाद धनबाद पुलिस प्राप्त हुए निर्देशों पर अमल करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच, होटलों व लॉजों की औचक जांच और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस गश्त का निर्देश दिया गया.बाजारों, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है.
सड़क किनारे खड़े वाहनों की पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें
ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे या परिसर में लावारिस खड़े वाहनों की पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें.इसके साथ ही एसएसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि मकान, दुकान या गोदाम किराये पर देने से पूर्व किरायेदार की पहचान का सत्यापन थाना में कराना अनिवार्य है.इसी तरह, निजी चालक, सहायक, चौकीदार या कर्मचारी नियुक्त करने से पूर्व उनका सत्यापन भी कराया जाए.सत्यापन प्रक्रिया का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिनुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments