नालंदा(NALANDA):बिहार के नालंदा जिले में एक युवक के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया, जिसके बाद जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया, जैसे ही पिता ने अपने बेटे को जायदाद से बेदखल किया बेटे का कुछ दिन बाद ही होटल से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया, जिससे सनसनी फैल गई.
एक निजी होटल के कमरे से शव बरामद किया गया
आपको बताये कि युवक का संदिग्ध परिस्थिति में रामचंद्रपुर बस पड़ाव के समीप एक निजी होटल के कमरे से शव बरामद किया गया है. घटना के संबंध में होटल संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जब वह सुबह रांची से अपने होटल लौटे तो होटल के कमरे में ठहरे लोगों की जांच किया. उसी दौरान एक युवक अपने कमरे में उल्टी कर रहा था. आनन फ़ानन में होटल संचालक स्थानीय लहेरी थाना को कॉल कर सूचित किया फिर 112 आपातकाल सेवा की पुलिस को कॉल कर सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें मामले पर परिजनों ने क्या कहा
आपको बताये कि युवक ने होटल में अपना एड्रेस पटना लिखाया था, जिसके बाद उसकी पहचान लहेरी थाना क्षेत्र निवासी तौर पर ही किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि कि मृतक रॉकी कुमार 3 साल पूर्व बैंगलोर में मजदूरी करने के दौरान वहीं की किसी लड़की से प्रेम-विवाह कर लिया था. जिससे रॉकी के पिता ने बेटे की शादी नाराज पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया तो बेटा ने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंदपुर स्थित आकाश होटल की है. मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ला निवासी जितेंद्र राम के पुत्र रौकी कुमार है. पिता के संपत्ति से बेदखल करने के बाद पत्नी ने भी कुछ माह पूर्व पटना से छोड़ कर चली गई थी. जिससे तनाव में आकर खुदकुशी कर लिया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि तीन साल पूर्व इसे कमाने के लिए बैंगलोर भेजे थे, जहां प्रेम विवाह कर लिया वापस लौटने के बाद इसे संपत्ति से बेदखल कर दिए थे. ये अपनी पत्नी के साथ पटना में रह रहा था. बुधवार की शाम घर आया और गाली गलौज कर चला गया. आज सुबह जानकारी मिला कि होटल में मौत हो गई है. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम

Recent Comments