पटना(PATNA): विजयादशमी के मौके पर जदयू आईटी सेल ने एक बड़ा डिजिटल हमला बोला है. पार्टी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को "रावण" के रूप में दर्शाया है.

पोस्टर पर लिखी ये बात

जारी किए गए पोस्टर में लालू यादव को दस सिर वाले रावण का रूप दिया गया है. हर सिर को अलग-अलग अपराध और अव्यवस्था का प्रतीक बताया गया है। इनमें अपराध, लूट, भ्रष्टाचार, छिनतई, रंगदारी, जातीय हिंसा, अपहरण और बलात्कार जैसी बुराइयों को जोड़ा गया है.

जनता के तीर से ध्वस्त होते हुए दिखाया गया है

चित्र में लालू यादव के गले में लालटेन की माला दिखाई गई है, जिसे बिहार की जनता के तीर से ध्वस्त होते हुए दिखाया गया है इसके साथ ही विजुअल में संदेश दिया गया है"बुराई की हमेशा हार होती है"

जदयू आईटी सेल का यह डिजिटल अटैक न केवल राजनीतिक संदेश देने की कोशिश है बल्कि दशहरे पर बुराई के प्रतीक रावण के वध से जोड़कर राजद और लालू यादव की छवि पर प्रहार भी है.राजनीतिक गलियारों में अब इस पोस्टर की चर्चा जोरों पर है