टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के एक रंगबाज दरोगा की करतूत सामने आयी है. जाम हटाने को लेकर दरोगा का एक व्यक्ति विवाद हो गया. जिसके बाद साहब ने तो उस व्यक्ति का माथा फोड़ दिया. इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. दरअसल पूरा मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा मेन रोड का है. जहां मंगलवार की दोपहर सड़क जाम हटाने के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत भुरकुंडा स्थित सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे भुरकुंडा मेन रोड पर लंबा जाम लगा हुआ था. एक स्कूल बस के सामने वैगन-आर कार खड़ी होने से सड़क पर पूरी तरह आवागमन रुक गया था. सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

जाम हटाने के दौरान थाना प्रभारी ने कार चालक एमआर अतुल कुमार सिंह से कार हटाने को कहा. इसी बीच दोनों के बीच बहस हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर थाना प्रभारी ने डंडा उठाया और वार कर दिया. डंडे की चोट अतुल कुमार के सिर पर लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए.

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने ही घायल अतुल कुमार को अस्पताल पहुंचाया और इलाज की व्यवस्था करवाई. घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा. स्थानीय लोगों ने घटना की जांच की मांग की है.