पटना PATNA):राजधानी पटना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया.जहा मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे अचानक सड़क धंसने से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि धंसी हुई सड़क में एक पिकअप ट्रक समेत कई वाहन फंस गए. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.

पिकअप वाहन गुजरने पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे जैसे ही एक पिकअप वाहन वहां से गुजरा, सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया.इसके बाद आसपास खड़े दोपहिया और तिपहिया वाहन भी आंशिक रूप से जमींदोज हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल इलाके को बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया है.मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के नीचे पानी जमा हो गया था, जिससे मिट्टी कमजोर पड़ गई और यह हादसा हुआ. फिलहाल प्रशासन सड़क की मरम्मत और वाहनों को बाहर निकालने के काम में जुटा है.

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी इस इलाके में जलजमाव और सड़क धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला गया.