पाकुड़ (PAKUR):  पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नगर थाना क्षेत्र के सोलागड़िया में हुए गोलीकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 27 अक्टूबर को हुए इस घटना में कासिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी.

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी पाकुड़ द्वारा एक विशेष जांच दल का गठन किया गया. गठित टीम ने लगातार छापेमारी और तकनीकी जांच के आधार पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि गोलीकांड की वजह जमीन विवाद था. गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनमें से एक आरोपी पत्थर व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.

एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है. आगे भी ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: विकास कुमार