मोतीहारी (MOTHIHARI) : इंडो नेपाल बॉर्डर मोतिहारी के महुअवा थाना क्षेत्र के पचपोखरिया गांव में बीते शनिवार की अर्द्ध रात्रि, कुछ नकाबपोश डकैतों ने जमकर तांडव मचाया है. 15 से 20 की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने एक घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान गृहस्वामी के परिजन सो रहे, महिला पुरुष एवं बच्चों के साथ जमकर मारपीट भी की है. इस घटना में कई महिला पुरुष को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं परिजनों के पहने गहने एवं नगदी भी लूट ले गए हैं.
बता दे कि घटना महुआवा थाना क्षेत्र के पचपोखरिया गांव की बताई जा रही है, जो महुअवा थाना व एसएसबी कैंप से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बावजूद 15 से 20 संख्या में डकैत आते हैं और लगभग 1 घंटे तक डकैतो ने जमकर तांडव मचाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बावजूद इसके ना स्थानीय थाना पुलिस को भनक लगती है और ना ही SSB कैंप के अधिकारी और जवानों को भनक लगती हैं. घटना के बाद परिजनों की सूचना पर महुआवा थाना एवँ एसएसबी महुअवा कैम्प के अधिकारी एवँ जवान पहुँच जांच में जुटे हैं. पीड़ित लोगों ने बताया कि हरवे हथियार के साथ 15 से 20 नकाबपोश डकैत आए और मारपीट शुरू करते हुए घर में रखे रुपए जेवर सब लूट कर चले गए हैं.
Recent Comments