मुजफ्फरपुर (MUJAFFARPUR): बिहार के अलग-अलग जिलों से रोजाना फर्जी पुलिस वालों की करतूत सामने आती है. जहां ये लोग वर्दी पहन कर फर्जी तरीके से वसूली करते हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां बोचहां थाना क्षेत्र से एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है.
रात के अँधेरे में करता था वसूली
गिरफ्तार श्रवण कुमार बोचहां इलाके का ही रहनेवाला है जो दिन में नाई का काम करता था और रात को पुलिस बनकर अवैध वसूली करता था.पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर लिया है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
एडिसिनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि 18 अगस्त के रात 10 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सरफुद्दीनपुर बाजार के पास वसूली कर रहा है उस वक्त पुलिस की गाड़ी वहां नही थी ,कुछ देर में उसे गिरफ्तार किया गया उसने दो स्टार लगी वर्दी पहन रखी थी. पता चला कि वह मोतीहारी रहता था और उसने सीतामढ़ी के एक टेलर से वर्दी प्राप्त किया था.फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Recent Comments