MUZAFFRPUR (मुजफ्फरपुर): मुजफ्फरपुर पुलिस फर्जी SDM को गिरफ्तार किया है, ठगी का शिकार होने वाले पीड़ित के केस के आधार पर यह कारवाई की गई है. लाखों रुपये के ठगी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है,
एसएसपी भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र सोनू कुमार और सहरसा निवासी पीताम्बर सिंह का पुत्र रूपेश कुमार सिंह है. ये दोनों मिलकर कई तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे, किसी को लाइसेंस की जरूरत हो तो खुद को परिवहन कर्मी बताते थे, परिवहन कार्यालय के पास ही घुमा करते थे, इसके अलावा पुलिस की वर्दी पहनकर भी लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. इनके पास से एक कार व दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. इस गिरोह के और भी सदस्यों की तलाश हो रही है.
अन्य आरोपियों की हो रही तलाश
एसएसपी ने बताया कि उनके खिलाफ एक मामला मोतीपुर थाना में दर्ज हो गया था. रूपेश कुमार और उसका साथी सोनू वाहन के लाइसेंस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. इसके पश्चात उनको गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ पहले कई जिलों के थानों में केस दर्ज किए गए हैं. गिरोह के बाकी सदस्यों की खोज जारी है.

Recent Comments