नालंदा(NALANDA): प्रेम प्रसंग का एक अजीबो गरीब मामला नालंदा के परवलपुर थाना से सामने आया है. नालंदा के परवलपुर थाने में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दो महिला एक पुरुष और दो बच्चों पर अपना हक जताने लगी. मामला को शांत करने के लिए दोनों महिला उसके पति और बच्चों को थाना लाया गया. जहां थाने में महिला ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा कर खूब हंगामा किया. महिला थाना अध्यक्ष से पति और बच्चों को साथ रखने की गुहार लगाने लगी. दोनों पत्नियों पति पर अपना अपना अधिकार जमा रही थी. जानिए पूरा मामला विस्तार से......
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी प्रमिला देवी 4 बच्चों और पति उमेश पाल के साथ 1 वर्ष से रह रही थी. मंगलवार को अचानक एक महिला ऊषा देवी जो यूपी के एटा की रहने वाली है उसके घर पहुंच गई और प्रमिला देवी के पति उमेश पाल को अपना पति और उसके दो बच्चों को अपना बच्चा बताने लगी. जिसके बाद दोनों पत्नियों के बीच घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. मौक़े पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सभी को थाना ले आई. जहां यूपी के एटा की रहने वाली ऊषा देवी ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाने लगी कि उसके पति और दो बच्चों को मई निवासी प्रमिला देवी बहला फुसला कर अपने साथ ले आई है. उधर प्रमिला देवी का कहना था कि वह उमेश पाल से शादी की है और अब वह उसी के साथ रहेगी.
प्रमिला देवी पहले से शादीशुदा है उसके दो बच्चे हैं और उसका पहला पति और कोई नहीं बल्कि यूपी के एटा की रहने वाली उषा देवी का भाई है. प्रमिला ने अपने पहले पति को छोड़ दिया और फिर अपने पति के बहन (यानी उषा देवी ) के पति से शादी कर ली और अब प्रमिला उसी के साथ रहना चाहती है. काफी देर तक थाने में ड्रामा चला लोगों को यह मामला समझने में काफी देर लग गया. फिर बाद में दोनों बच्चे से पूछा गया कि वह किसके साथ रहना चाहते हैं तो दोनों बच्चों ने अपनी असली मां उषा देवी जो यूपी के एटा की रहने वाली है उसको चुना. इसके बाद पुलिस ने एक बॉन्ड पेपर बनवाया और दोनों बच्चों को उषा देवी असली मां को सुपुर्द कर दिया. पति से भी पूछा गया कि वह पहली पत्नी के साथ जाना चाहता है या दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता है. इस पर पति ने दूसरी पत्नी प्रमिला देवी के साथ रहने की बात कही और पुलिस उसे भी उसके साथ इच्छा अनुसार भेज दिया.

Recent Comments