पलामू (PALAMU): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास-उन्मुख नीतियों का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने पिछले वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य किए, जिन्हें जनता ने महसूस किया है. सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों ने लोगों का भरोसा मजबूत किया, जिसके चलते बिहार की जनता ने जाति और विभाजन की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया और सुशासन व विकास के पक्ष में मतदान किया.
कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का यह परिणाम इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता अब उन ताकतों को पहचान चुकी है जो घुसपैठियों को संरक्षण देकर राजनीति करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित, सुरक्षा और विकास आज जनता की पहली प्राथमिकता बन चुकी है, और यह जनादेश उसका स्पष्ट संदेश है.
पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि इस जीत का श्रेय सबसे अधिक जागरूक बिहार की जनता को जाता है, जिसने भविष्य के बेहतर बिहार के लिए समझदारी भरा फैसला लिया है.
अंत में उन्होंने उम्मीद जताई कि अब बिहार विकास, रोजगार सृजन, औद्योगिक निवेश और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में नई ऊँचाइयों को छुएगा और आने वाले वर्षों में राज्य तेजी से प्रगति करेगा.

Recent Comments