पटना(PATNA):बिहार के चुनावी माहौल में नीतीश सरकार ने वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अहम फैसले लिए है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.इसके अलावा उनका परिवहन भत्ता 1900 से बढ़ाकर 2500 रुपये और स्टेशनरी भत्ता 900 से बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक कर दिया गया है.
स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे
इसी तरह महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों की शिक्षा और महिलाओं की साक्षरता बढ़ाने में योगदान देने वाले शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही शिक्षण सामग्री मद की राशि 3405 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति केंद्र प्रतिवर्ष कर दी गई है.सरकार का मानना है कि इन फैसलों से विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह से योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.
Recent Comments