TNP DESK: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनता को सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 4909336 लाभुकों के खातों में 2920 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की 958.79 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया.
कार्यक्रम का आयोजन संकल्प, 1 अणे मार्ग, पटना में किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा को मजबूत करना और हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. कन्या उत्थान योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है, वहीं बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने की पहल की गई है.
सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार समाज में लैंगिक समानता और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी शिक्षा और सामाजिक विकास को लेकर कई कदम उठाए जाएंगे. चुनावी माहौल में इन घोषणाओं को बिहार की राजनीति में बड़ा कदम माना जा रहा है.
Recent Comments