पटना (Patna): कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और बुधवार की रात डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को लेकर पटना नालंदा मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवा अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दी है. डॉक्टरों ने आपातकाल सेवा के आगे ताला लगाकर आपातकालीन सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा कर डाली है. हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का यह मानना है कि कोलकाता के आरजी कर कॉलेज की घटना पर केंद्र सरकार जब तक संज्ञान नहीं लेती है और कोई कार्रवाई नहीं करती है तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
सरकार से कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग
इसे लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आपातकालीन सेवा के आगे जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही मेडिकल की छात्र- छात्राएं सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग कर रही थी. मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने कहा कि कोलकाता में हुई घटना देश के लिए काफी शर्मसार कर देने वाली घटना है. अगर मेडिकल छात्राओं के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो यह सरकार के लिए और प्रशासन के लिए काफी शर्म की बात है. उन्होंने केंद्र सरकार से इसके लिए सीबीआई से जांच करने की मांग के साथ-साथ सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि गुरुवार 15 अगस्त से सभी इमरजेंसी सेवा को अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह से ठप कर दिया गया है.
डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना का किया जा रहा विरोध प्रदर्शन
बताते चलें कि, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न शव मिली थी. पुलिस के अनुसार ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी. मामला प्रकाश में आने के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर चौतरफा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी बीच बुधवार की देर रात अस्पताल के डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना को देश के पूरे डॉक्टर ने गंभीरता से लिया है और चारों तरफ डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Recent Comments