पटना(PATNA):भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह ने लालू यादव के जंगल राज पर हमला बोला है और कहा है कि आप 15 साल के पहले का बिहार देख लीजिए और आज का बिहार देख लीजिए. आज कितना बदल चुका है.पहले और अब के बिहार मेंजमीन-आसमान का फर्क है.वही उनकी पत्नी काराकाट विधान सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है इस पर सवाल पूछने पर पवन सिंह ने सीधा हाथ खड़ा कर दिया और कहा कि कोई टिप्पणी नहीं. है मैं कुछ नहीं कह सकता.
पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप्पी
चुनाव प्रचार के लिए पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य के विकास की सराहना की, लेकिन अपनी पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप्पी साध ली.पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे खेसारी लाल यादव के उस बयान पर सवाल पूछा गया कि “जंगलराज ठीक था, क्योंकि पैसे देकर लोग बच जाते थे”, तो पवन सिंह ने कहा,देख लीजिए पहले क्या था और अभी क्या है. अब हर जगह विकास दिख रहा है.पहले और अब के बिहार में बहुत फर्क है. आज बिहार बदल चुका है, हर तरफ विकास ही विकास दिखाई दे रहा है.
खेसारी के प्रचार पर बोले पार्टी का जो आदेश होगा, करूंगा
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार करेंगे, तो पवन सिंह ने कहा मैं पार्टी का सिपाही हूं पार्टी जो आदेश देगी, वही करूंगा.उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के लिए वे जल्द ही विभिन्न जिलों में जनसभाओं में शामिल होंगे.पत्नी के चुनाव लड़ने पर चुप्पी अपनी पत्नी के द्वारा चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा.

Recent Comments