पटना(PATNA): बिहार में डायल-112 के जरिए महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा देने की सुविधा आज 5 सितंबर से शुरू हो गई है. पहले चरण में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा और बेगूसराय सहित कुल छह जिलों के शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह सुविधा प्रदान की जाएगी. इस सुरक्षित सफर सुविधा का उद्घाटन डायल-112 के इमरजेंसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बिहार के DGP आलोक राज ने की. 15 सितंबर से यह सुविधा राज्य के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी.
112 पर फोन कर 24 घंटे सेवा का लाभ ले सकती हैं महिलायें
वहीं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह निःशुल्क सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. ‘सुरक्षित सफर सुविधा' का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 112 पर फोन करना होगा. इसके बाद पूरी जानकारी देनी होगी कि, आप कौन हैं और कहां से हैं और कहां जाना है. जिस गाड़ी या ऑटो में सफर कर रही हैं उस ऑटो का नंबर और ड्राइवर का डीटेल भी शेयर करनी होगी. जानकारी शेयर करने के बाद महिला को अपने फोन नंबर पर सीक्रेट कोड डायल 112 की तरफ से भेजा जाएगा. इसके बाद आपकी सुरक्षित सेवा सफर शुरू हो जाएगी.
हर 15 मिनट में पुलिस महिला से लेती रहेगी सुरक्षा का जायजा
DGP ने बताया कि, महिलाओं की पूरी यात्रा के दौरान पुलिस संपर्क में रहेगी. 15 मिनट के नियमित अंतराल पर पुलिस महिला को कॉल कर सुरक्षा का जायजा भी लेती रहेगी. अगर इस दौरान महिला की तरफ से न में जवाब मिलता ही तो तत्काल उस रास्ते पर डायल 112 कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को महिला के पास भेजा जाएगा. इस दौरान अगर वाहन चालक द्वारा कुछ गलत करने की सूचना मिलती है या कोई भी महिला का पीछा करते हुए पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पटना पुलिस हेडक्वार्टर में बनाया गया है कंट्रोल रूम
DGP ने बताया कि, अगर महिला को सफर के दौरान कोई भी परेशानी नहीं होती है और वह सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाती हैं तो उन्हें डायल 112 को इस बात की सूचना देनी होगी. इसके लिए पटना में पुलिस हेडक्वार्टर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर पुलिसकर्मी 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी करेंगे.

Recent Comments