हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के हाजीपुर में दुकानदार से सामान लेने के दौरान दुकानदार से ग्राहक का हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जबकि दूसरे युवक को पिस्तौल की बट से मार कर सर फोड़ दिया गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए.

स्थानिय लोगों ने घायल को अस्पताल में करवाया भर्ती 

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल युवक को परिवार वालों ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 

बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया

घायल युवक अंजान पीर चौक निवासी स्वर्गीय विजय साह के पुत्र सुनील कुमार उर्फ लालू बताया गया है. वही विशाल कुमार को बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया. युवक को गर्दन में गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.